अब PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचेंगी ममता बनर्जी – जाने क्या रही वजह

0
399

एक बार फिर देश में अपनी सत्ता कायम करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर शपथ लेंगे| जिसकी तैयारियां काफी जोरों के साथ की जा रही हैं| 30 मई को होने वाले इस समारोह में देश विदेश के मेहमानों को भी आमंत्रित किया जा गया है| भारतीय जनता पार्टी के विपक्षी दल के नेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए तैयार हो गए है| इस समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित होंगे|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने कह दी ये बड़ी बात

वहीं जहाँ पहले खबर थी, कि इस समारोह में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल होने के लिए आएंगी| तो वहीं अब खबर हैं, कि ममता बनर्जी इस शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी| ममता ने अभी कुछ समय पहले ही कहा है, कि ‘एक घंटे पहले तक मेरा प्लान था, कि समारोह में जाऊंगी लेकिन मैं मीडिया रिपोर्ट देख रही हूं, जिसमें बीजेपी दावा कर रही है, कि बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में 54 लोग मारे गए| यह झूठ है | मैं मजबूर हूं, लेकिन मैं समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी |’

वहीं केरल के मुख्यमंत्री ऑफिस ने जानकारी दी है कि, सीएम पिनराई विजयन भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे |साथ ही बताया कि समारोह के लिये सभी बड़े राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को न्योता भेजा जा रहा है| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे| 

इसे भी पढ़े: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, किसे मिल सकता है कौन सा मंत्रालय

Advertisement