मिशन मंगल और बाटला हाउस की टक्कर इस हॉलीवुड फिल्म से, 15 अगस्त को होगी रिलीज़

0
397

इस साल 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफ़िस पर जमकर टक्कर होने वाली थी, क्योंकि 15 अगस्त के ही मौके पर तीन सुपरहिट फिल्मे रिलीज होने वाली थी| जिसमें से अक्षय कुमार की मिशन मंगल, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और बाहुबली प्रभास की साहो शामिल थीं। सभी दर्शकों की नजरे महा-मुक़ाबले पर टिकी हुई थी| बता दें, कि साहो को 15 अगस्त की जगह अब 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी, लेकिन भी मुकाबला खत्म नहीं हुआ, क्योंकि अब मिशन मंगल और बाटला हाउस पर भी ख़तरा बढ़ गया है| 15 अगस्त के ही मौके पर अब हॉलीवुड की एक बाहुबली फ़िल्म भी रिलीज की जा रही हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, Watch Video

इन दोनों फिल्मो की टक्कर फ़िल्म Once Upon A Time In हॉलीवुड से होगी, जिसमें हॉलीवुड के दो सुपरस्टार ब्रैड पिट और लियोनार्दो डिकैपरियो एक साथ नजर आने वाले हैं। इसमें मारगोट रॉबी फ़ीमेल का रोल निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें, कि पहले यह फ़िल्म  9 अगस्त को रिलीज़ होनी थी, लेकिन अब यह 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी|

इन दोनों फिल्मो के लिए सबसे राहत की बात यह की इस हॉलीवुड फ़िल्म को केवल अंग्रेजी में ही रिलीज किया जाएगा, इसलिए इन दोनों फिल्मो की मुसीबत कुछ कम हो सकती है| वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को Quentin Tarantino ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म की कहानी 70 के दशक की हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री की बैकड्रॉप पर आधारित है। 

इसे भी पढ़े: ‘बटला हाउस’ सांग ‘साकी-साकी’ हुआ रिलीज, नोरा फतेही का शानदार डांस- यहां देखें Video

Advertisement