आज गुरुवार 18 जुलाई को फ़िल्म ‘मिशन मंगल’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है| इस फ़िल्म में आपको अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और कई बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं| इस फिल्म को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही थी, और अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
इसे भी पढ़े: Saaho First Song Released: साहो का ‘साइको सैंया’ सांग हुआ रिलीज, डैशिंग लुक में नजर आए प्रभास और श्रद्धा, Watch Video
अक्षय कुमार अपने ट्रेलर के शुरुवात ‘एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आप को साइंटिस्ट कहने को कोई अधिकार नहीं है’ इसी लाइन के साथ करते है। इसके बाद दर्शकों को इस फ़िल्म में स्पेस, नासा और रॉकेट समेत साइंस की तमाम चीजें देखने को मिलेगी। इसके अलावा फिल्म में कॉमेडी है, एक्टिंग है, संघर्ष है, इमोशंस है और अंत में… गर्व है।
वहीं अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा ‘ये सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक मिसाल है, उस नामुमकिन सपने की, जिसे मुमकिन किया भारत ने…।’ यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फ़िल्म के निर्देशक जगन शक्ति हैं|
इसे भी पढ़े: ‘बटला हाउस’ सांग ‘साकी-साकी’ हुआ रिलीज, नोरा फतेही का शानदार डांस- यहां देखें Video