‘बटला हाउस’ सांग ‘साकी-साकी’ हुआ रिलीज, नोरा फतेही का शानदार डांस- यहां देखें Video

बॉलीवुड में डांस की क्वीन कही जाने वाली नोरा फतेही हर बार अपने डांस और नए अंदाज से लोगो का दिल जीत लेती हैं| इसी तरह अब एक बार फिर नोरा अपने नए गाने ‘ओ साकी-साकी’ में जबरदस्त डांस हुई नजर आई हैं नोरा फतेही का यह डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| जानकारी देते हुए बता दें कि, नोरा फतेही बहुत जल्द  जॉन अब्राहम  और मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म ‘बटला हाउस’ में दिखाई देंगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: स्वरा भास्कर की वजह से मुंबई पुलिस को बनाया गया निशाना तो कुछ यूँ मिला जवाब

इनकी यह फिल्म 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज कर दी जाएगी| इस फिल्म में नोरा फतेही 2004 के सुपरहिट सॉन्ग ‘साकी-साकी’ को रिक्रिएट  करती हुई दिखाई पड़ी है| इस गाने को तुलसी कुमार, नेहा कक्कड़ और बी-प्राक ने गाया है|

‘बटला हाउस’ का गाना ‘साकी-साकी’ रिलीज कर दिया गया है| रिलीज होने के बाद यह गाना लोगो को काफी पसद आ रहा है, और इसे अब तक 3 लाख से भी अधिक लोग देख चुके है| ‘बटला हाउस’ के गाने ‘साकी-साकी’ का टीजर पहले ही लॉन्च कर दिया गया था|

इसे भी पढ़े: ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ पर बॉलीवुड से आ रहे है ऐसे रिएक्शन

Advertisement