Modi Meet with Donald Trump | अमेरिका राष्ट्रपति ने Tweet कर कहा भारत का टैरिफ में इजाफा ठीक नही है

0
337

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, भारत को अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ वापस लेने होंगे, उन्होंने कहा कि इस बारे में बातचीत करने के लिए वह उत्सुक हैं| इसी के साथ एक और ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मैं इस तथ्य के बारे में प्रधान मंत्री मोदी के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ बहुत ज्यादा टैरिफ लगा रहा है| हाल ही टैरिफ में और इजाफा किया गया, यह अस्वीकार्य है और टैरिफ को वापस लेना चाहिए|

Advertisement

इसे भी पढ़े: G20 summit 2019 : PM नरेद्र मोदी शिरकत करने पहुचे जापान ये मुद्दों होंगे ख़ास – आप भी जाने

आज 27 जून  को आयोजित इस सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे और इसी के साथ वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ दुनिया के प्रमुख नेताओं से से भी मुलाक़ात करेंगे|  प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘अलसुबह ओसाका पहुंचे|

ओसाका में 28-29 जून में आयोजित होनें वाली  जी-20 शिखर वार्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छठी शिखर वार्ता होगी| विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओसाका के कंसाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे| अगले तीन दिनों तक, वैश्विक मंच पर भारत के नजरिये को रखने के लिये प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय चर्चाओं का हिस्सा होंगे|”

मोदी जी जापान रवाना होने से पहले अपने बयान में उन्होंने कहा कि, महिला सशक्तिकरण, कृत्रिम बुद्धिमता और आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिये साझा प्रयास एजेंडे में प्रमुख होगा|

इसे भी पढ़े: World Ageing UN Report: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा बताया 2050 तक दुनिया का हर छठा आदमी होगा बूढ़ा

Advertisement