Tata Altroz First Look | टाटा ने प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ की जारी की कुछ झलकिया, आप भी देखे

अब ग्राहकों के बीच एक और शानदार कार की झलक दिखाई गई है| जिसे देखने के बाद लोगों का ध्यान उसकी और से हटेगा नहीं| बता दें, कि टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ की कुछ झलकियां अपनी वेबसाइट पर जारी की हैं| टाटा मोटर्स ने अपनी वेबसाइट पर अल्ट्रोज़ की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर की है, जिसमें टाटा अल्ट्रोज़ की झलक नजर रही है| जारी की इन तस्वीरों को देखने के बाद मालूम होता है कि, टाटा मोटर्स ने नई अल्ट्रोज़ के साथ इंपैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज और बिल्कुल  नया अल्फा प्लैटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: MG Hector Price in India| भारत में लांच हुई MG Hector SUV, आज से कर सकेगे बुकिंग, कीमत 12:18 लाख से शुरू

कंपनी इस कार को आने वाले कुछ ही महीनों में भारत में लॉन्च करने वाली है| पहले टाटा अल्ट्रोज़ को कई बार टेस्टिंग के समय  स्पॉट किया गया है और पिछली बार कार का जो मॉडल सामने आया था वह प्रोडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है| वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि ,टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ 2019 के मध्य में लॉन्च की जाएगी, लेकिन इस फोटो को देखकर लगता है, कि कंपनी इसका उत्पादन भारत में जल्द शुरू करेगी| 

यह कार जेनेवा मोटर शो में दिखाई जाने वाली कार के जैसी ही है| बता दें कि, भारत में लॉन्च किया जाने वाला मॉडल वैश्विक स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल ही रहेगा| इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज़ में नैक्सॉन से लिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जाएगा, जिसे कंपनी मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में देगी| इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो और होंडा जैज़ जैसी कारों से रहेगा|

इसे भी पढ़े: Creta (क्रेटा) लेनी है तो रुक जाइये इसकी टक्कर में आ रहीं और नयी 6 SUV, जानें इनके बारे में  

Advertisement