‘जंगली’ का नया गाना ‘दोस्ती’ आ रहा है लोगो को बेहद पसंद, याद दिला देगा बचपन के दिन

जानकारी देते हुए बता दें, कि ऐक्टर विद्युत जामवाल की फ़िल्म ‘जंगली’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली हैं| इस फ़िल्म से एक बार फिर जामवाल आप लोगों के बीच दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर और कुछ गाने पहले ही रिलीज कर दिए गये है, जो लोगों को बहुत ही पसंद आये हैं और इससे लोगों को फ़िल्म देखने के लिए बेसब्री से इन्तजार हैं |

Advertisement

यह भी पढ़े: फिल्म ‘जंगली’ (Junglee) का पहला गाना हुआ रिलीज ‘फकीरा घर आजा’, लोगो को आ रहा है बहुत पसंद

फिल्म के ट्रेलर और कुछ गानों से दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के बाद अब मेकर्स ने एक और गाना लोगों के बीच रिलीज कर दिया है। 

इस फ़िल्म का रिलीज हुआ यह गाना सुनने के बाद आपको अपने बचपन के दोस्त की याद आ जाएगी। इस गाने का टाइटल है ‘दोस्ती’ और यह आपको विद्युत और उनके हाथी दोस्त भोला की दोस्ती के बारे में बताता है |  

इस गाने को मोहन कन्नन ने गाया है, और समीर उद्दीन की म्यूजिक है| कुमार सूर्यवंशी ने गाने के लिरिक्स लिखा है| दोस्ती पर बनी यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है। 

यह भी पढ़े:कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘पंगा’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट भी यहाँ से जाने

Advertisement