कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘पंगा’ का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट भी यहाँ से जाने

अभी 2019 में रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई फ़िल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौता झांसी की रानी का किरदार करते हुए  अहम भूमिका में नजर आयी थी | कंगना का यह रूप लोगों को बेहद पसंद आया है | जानकारी देते हुए बता दें कि   मणिकर्णिका की रिलीज के बाद कंगना रनौत ने अगले साल अहम भूमिका निभाते हुए एक बार फिर रिपब्लिक डे पर नजर आने वाली है |

Advertisement

कंगना ने अपनी फिल्म ‘पंगा’ के लिए भी यही दिन चुना है। इस फिल्म में वह कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी |इसके अतिरिक्त इस फ़िल्म मेंनीना गुप्ता और रिचा चड्ढा भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगी| यह फ़िल्म अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनाई जा रही है |

इसे भी पढ़े: डाकू मलखान सिंह ने किया मूवी ‘सोनचिड़िया’ पर अपना दावा, जनहित याचिका भी दायर की

इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील कर दिया है, जिसमें कंगना और जस्सी हंसते हुए दिखाई दे रहें हैं। वहीं अश्विनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज की जायेगी |

पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अश्विनी ने कंगना से ‘नो इंटरफियरेंस’ क्लॉज साइन करवाया है। अब अश्विनी ने इन खबरों को गलत कहा है । उन्होंने कहा, ‘ मुझे इस फ़िल्म के लिए कंगना की जरूरत थी | मेरे लिए पंगा एक ऐसी स्टोरी है जो मेरे दिल के बहुत ही करीब है जिसे मै हर किसी को बताना चाहती हूँ | अब मेरी लोगो से गुजारिश है की इन गलत खबरों पर ध्यान न दें क्योंकि, वो खबरें पूरी तरह से गलत हैं |

इसे भी पढ़े: सारा अली खान और कार्तिक एयरपोर्ट पर ऐसे नजर आए

Advertisement