नवजोत सिंह सिद्धू ने BJP पर कसा तंज कहा – मोदी सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ?

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है | नवजोत सिंह सिद्धू ने संपत सरल की एक वीडियो के साथ पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होनें लिखा, कि एक दिन मूर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल बेवकूफ बनाने के लिए कमल का फूल है।

Advertisement

सिद्धू ने लिखा –

कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं, 

किसी के पास काला धन मिला नहीं, 

गंगा साफ हुई नहीं, 

सीमा पर शहादतें घटीं नहीं

तो ये मोदी सरकार सिर्फ मोबाइल नम्बर को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ???

एक दिन मुर्ख बनाने के लिए अप्रैल फूल और पांच साल मुर्ख बनाने के लिए कमल का फूल!

ये भी पढ़े: सर्जिकल स्ट्राइक 2 : पाकिस्तान हमले पर अब क्या बोल गए सिद्धू 

नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नही राजनीति कहते है-चाणक्य ‘ इसी ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने अंग्रेजी में भी एक लाइन लिखी है, जिसका अर्थ है- ‘युद्ध एक विफल सरकार का आश्रय है, आप अपने खोखले राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कितने अधिक निर्दोष जीवन और जवानों का बलिदान करेंगे |

इससे पूर्व में पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, कि कुछ लोगों की करतूत से किसी एक देश को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है, उन्होंने यह भी कहा था, कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए|  सिद्धू के इस बयान की कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की थी|

ये भी पढ़े: देश के खिलाफ बोलना नवजोत सिंह सिद्धू को पड़ा भारी

Advertisement