नेपाल में आये तेज आंधी-तूफ़ान और ज़बरदस्त बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ो लोग घायल बताये जा रहें हैं

जैसे ही गर्मी के मौसम की शुरुवात होते ही धीरे-धीरे मौसम में भी परिवर्तन होने लगता है, और इसी के साथ बारिश और हवाएं भी चलने लगती हैं| इसी तरह बदलते मौसम से नेपाल में तेज आंधी-तूफान के साथ-साथ जबरदस्त बारिश होने से यहाँ लगभग 25 लोगों की मृत्यु हो गयी और 400 से अधिक लोग घायल हो गये हैं।

Advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस भयंकर तूफान में मरने वालों के प्रति दुख प्रकट किया और इस तूफान में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए लोगों को राहत देने और बचाव अभियानों के लिए प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं|

यह भी पढ़े: मौसम विभाग ने दिया संकेत: उत्तर भारत में तेज धूप और लू के साथ होगी मई की शुरुआत

प्रधानमंत्री ओली के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल के अनुसार, बचाव अभियानों में तेजी लाने के लिए सैन्य बलों को भी सुविधा के लिए भेजा गया है, वहीं प्रांत दो के अटॉर्नी जनरल दीपेंद्र ने बचाव अभियानों में नेपाली सैन्य बलों को तैनात करने की गुजारिश की है, जिस पर रिमल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘वहां जल्द से जल्द दो बटालियन को तैनात कर दें।’

इसके अतिरिक्त नेपाल में इस भयानक तूफ़ान से लोगों को बचाने के लिए मिड एयर बेस में नाइट विजन हैलीकॉप्टर्स को भी तैयार कर लिया गया है। रिमाल ने जानकारी देते हुए कहा है, कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां मौसम के साफ होने का इंतजार कर रही हैं। जैसी ही मौसम साफ व अनकूल होता है, तो तुरंत ही सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी बढने के आसार

 

Advertisement