इंग्लैंड के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी सैम कर्रन ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया इतिहास बना दिया| सैम को क्रिकेट में भविष्य का स्टार माना जाता है| जानकारी देते हुए बता दें, शानदार प्रदर्शन देने वाले सैम बाएं हाथ से गेंदबाजी करने के मामले में मशहूर हो चुके है| बांये हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले सैम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर किंग्स 11 पंजाब को शानदार जीत दिलाई| कर्रन ने खेले गये इस मैच में 4 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली|
यह भी पढ़े: IPL 2019; SRHvRCB: हैदराबाद के गेंदबाजों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को मिली 118 रनों की बड़ी जीत
सैम कर्रन दो ओवरों में हैट्रिक लगाकर नया इतिहास रचा| सैम ने18वें ओवर की अंतिम गेंद पर हर्षल पटेल को के एल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया और इसके बाद कर्रन आखिरी ओवर फेंकने के लिए मैदान में उतरे, जिसमें उन्होंने पहली गेंद पर ही कागिसो रबाडा को बोल्ड कर दिया और उसके तुरंत बाद ही संदीप लामिछाने को बोल्ड करके आईपीएल 2019 की पहली हैट्रिक लेने में अपना नाम दर्ज कर दिया|
जाने क्यों खास है सैम कर्रन की हैट्रिक ?
1.सैम कर्रन आईपीएल में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी हैं, उनकी उम्र 20 साल है, इससे पहले रोहित शर्मा ने हैट्रिक लेने का कारनामा 22 साल 6 दिन की उम्र में साल 2009 में कर दिखाया
2.सैम कर्रन इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली है
3.सैम कर्रन ओपनिंग बल्लेबाजी कर हैट्रिक लेने वाले पहले आईपीएल खिलाड़ी में अपना दर्ज किया हैं
यह भी पढ़े: IPL में सबसे ज्यादा छक्के किन बल्लेबाजो ने लगाये यहाँ देखे पूरी जानकारी