मायावती का BJP पर एक और हमला, कहा- आम जनता का जीवन काफी त्रस्त है जो दुखःद और निन्दनीय है

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होनें में कुछ ही समय शेष रह गया है| ऐसे में राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। उनमें जुबानी जंग के साथ-साथ ट्विटर वॉर भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है।

Advertisement

यह भी पढ़े: मायावती ने जारी की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखे किसे कहा से मिली टिकट

मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा – बीजेपी की कथनी व करनी आमजनता की सोच, समझ व मांग से कतई भिन्न होने का ही परिणाम है कि पीएम श्री मोदी 5 वर्षों का लेखा-जोखा देने का वादा निभाने के बजाए केवल बंदूक-तोप, गोली-गोला, चीन-पाकिस्तान आदि करके अपनी जवाबदेही से भागने का प्रयास कर रहे हैं. अतः नो मोर मोदी सरकार का शोर है|

साथ ही उन्होंने कहा, कि  ”राजनीतिक, जातिवादी, साम्प्रदायिक द्वेष व कट्टरता आदि वर्तमान बीजेपी सरकार में काफी ज़्यादा बढ़ी है, जिससे आमजनता का जीवन काफी त्रस्त है. जो अति दुखःद व निन्दनीय है, ऐसे में देश के नामी लोगों द्वारा जनता से हेट स्पीच तत्वों को चुनाव में हराने की अपील बहुत सार्थक व महत्त्वपूर्ण है|

यह भी पढ़े: मायावती ने भाजपा पर लगाया आरोप, बोली – सेटेलाइट पर चुनावी लाभ की राजनीति करना ठीक नहीं

Advertisement