NSA अजीत डोवाल दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे सऊदी अरब, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल अपनी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंच चुके है, उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने शेख तहनून अल नाहयान से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय महत्व और सहयोग के विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की। इसके अलावा डोवाल ने अपनी यात्रा के दौरान व्यक्तिगत रूप से पीएम की तरफ से अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के चाचा, शेख सुहैल बिन मुबारक अल केतबी की मृत्यु पर संवेदना भी व्यक्त की है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: अमेरिका के NSA ने अजित डोवाल से कहा-हम भारत के साथ खड़े हैं

इससे पहले बुधवार 2 अक्टूबर को सऊदी पहुंचकर डोवाल ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाक़ात की और उनके सामने कश्मीर पर भारत का पक्ष रखा। इसी बीच उन्होंने अपने सऊदी समकक्ष से भी मिले थे। इस मुलाक़ात में दोनों के बीच राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई|

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, सऊदी ने डोवाल से कहा है कि, वो लंबे समय से कश्मीर पर भारत के रुख से भलीभांति अवगत है। अपनी यात्रा के दौरान ही उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की आवश्यकता पर काफी जोर दिया है|

इसे भी पढ़े: पाकिस्तानी विमानों के भारतीय सीमा में दाखिल होने से राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग, NSA और रॉ चीफ भी रहे मौजूद

Advertisement