पुलवामा आतंकी हमला: अमेरिका के NSA ने अजित डोवाल से कहा-हम भारत के साथ खड़े हैं

0
269

भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान और जैश-ए-मुहम्मद को जवाब देने की तैयारी में है| इस हमले के बाद अमेरिका सहित दुनिया के अधिकांश देश भारत का समर्थन कर रहे हैं| अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बॉल्टन ने भी कहा है, कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है, और इस प्रकरण में हम भारत के साथ हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: पुलवामा हमले पर CRPF ने की कड़ी टिप्पणी कहा – जघन्य हमले का बदला लेकर रहेंगे

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं| जॉन बोल्टन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल से फोन पर बातचीत की और  हमले में शहीद हुए जवानों के लिए दुख जाहिर करते हुए आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के साथ खड़े रहने और दोषियों को सजा देने का आश्वासन दिया, कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है|

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हुआ, इस हमले में लगभग 42 से जवान शहीद हुए और दर्जनों घायल हो गये| इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से सभी आतंकी गुटों को सहायता देना तत्काल बंद करने को कहा था|  ट्रंप की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बयान जारी कर कहा, अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है, वह सभी आतंकी गुटों को मदद व पनाह देना तुरंत बंद कर दे|

ये भी पढ़े: पुलवामा हमला: गम और गुस्से में है पूरा देश, पीएम मोदी का कड़ा ट्वीट

Advertisement