नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2019 के परिणाम की घोषणा कर दी है, इसेक साथ ही एनटीए रैंकिंग की घोषणा भी कर दी गयी है | इस बार दिल्ली के शुभम श्रीवास्तव ने टॉप किया है | इन्होंने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में पाई है | दूसरे स्थान पर कर्नाटक के केविन मार्टिन है और तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोरा है | एनटीए ने पहली बार मेन 1 और मेन 2 दोनों परीक्षाओं का ऑनलाइन आयोजन किया था | इस वर्ष परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक पाए है |
ये भी पढ़ें: JEE Mains (जेईई मेंस) का रिजल्ट
शुभम श्रीवास्तव डायरेक्ट मेन परीक्षा में शामिल हुए
एनटीए द्वारा कराई गयी जेईई की परीक्षा में 11,47,125 छात्रों ने भाग लिया था | इसमें से केवल 6,08,440 छात्र दोनों परीक्षाओं सम्मिलित हुए | शुभम श्रीवास्तव मेन 1 परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे | वह केवल मेन 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे | दिल्ली के द्वारका स्थित माउंट कार्मल स्कूल में शुभम श्रीवास्तव पढ़ते है | इनके पिता स्वयं आईआईटी किये हुए है और इनकी बड़ी बहन भी आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई कर रही है वह कम्प्यूटर साइंस से है |
रोजाना पढ़ाई
शुभम ने इस परीक्षा की तैयारी 12वीं के बाद करने का फैसला किया था | वह प्रति दिन 2 से 3 घंटे पढ़ाई करते थे | उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनको गाइड किया है | शुभम आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्रों को टिप्स दे रहे है कि यदि छात्र अपनी तैयारी प्रति दिन 2 से 3 घंटे करे तो इसमें सफलता आसानी से पायी जा सकती है |
ये भी पढ़ें: Goa Board 12th result 2019 LIVE UPDATES : आ गये कक्षा 12वीं के नतीजे