इस सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार में 150 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है | इसके कारण यस बैंक पर भी तगड़ा असर देखने को मिला है | यस बैंक के शेयर 26% तक गिर गए है | जिससे शेयर होल्डरों के सामने बहुत बड़ी समस्या आ गयी है | सोमवार को लोकसभा चुनाव के कारण मुम्बई शेयर मार्केट बंद था | बुधवार को भी मुम्बई शेयर मार्केट महाराष्ट्र दिवस के कारण बंद रहेगा | इस सप्ताह केवल तीन दिन ही शेयर बाजार ओपन होंगे |
ये भी पढ़ें: 10 ग्राम सोने का भाव हुआ 33,000, चांदी की कीमत हुई कम
कौन से शेयर है के क्या है हाल
एचसीएल, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के शेयरों में थोड़ा सा सुधार देखने को मिला है | एचसीएल में 1.50 प्रतिशत की बढ़त है | यस बैंक में 25 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल रही है | इसके साथ ही इंडस्इंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एसबीआईएन, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और रिलायंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है |
यस बैंक के शेयर टूटने का कारण
यस बैंक निजी क्षेत्र की बैंक है, 2018-19 की चौथी तिमाही में बैंक को 1 हजार 506 करोड़ रुपये का घाटा हुआ | यह घाटा बैंक द्वारा दिया गया कर्ज को एडजस्ट करने के लिए नए प्रावधान को कारण माना जा रहा है |
पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 7 हजार 100 करोड़ रुपये है | मार्च 2019 में यह आय 8 हजार 388 करोड़ रुपये हो गयी है | पिछले वित्त वर्ष ब्याज से होने वाली आय 5,742.98 करोड़ रुपये थी इस वर्ष यह आय 7 हजार 856 करोड़ रुपये है |
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों कर रही मारुति सुजुकी डीजल कारों का प्रॉडक्शन बंद