केंद्र शासित नवोदय विद्यालय में PGT (पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर), TGT (प्रशिक्षित-स्नातक शिक्षक), एमआईएससी टीचर और FACA (फैकल्टी-कम-सिस्टम-एडमिनिस्ट्रेटर) के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है| इस भर्ती में चयन हुए अभ्यर्थियों को महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली के राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में नियुक्ति प्रदान की जाएगी| यह भर्ती प्रक्रिया अनुबंध के आधार पर की जाएगी| यह विज्ञापन क्षेत्रीय कार्यालय, पुणे के द्वारा जारी किया गया है|
ये भी पढ़ें: NIOS DELED 4th Samester Result 2019: 4th सेमेस्टर का रिजल्ट हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से यहां डाउनलोड करे
जो अभ्यर्थी इन पदों पर चयनित होने के इच्छुक है, वह ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से संबंधित क्लस्टर केंद्रों पर अपना आवेदन भेज सकते हैं| आवेदन की अंतिम तिथि 05 जून 2019 है| कुल पदों की संख्या 370 है, जिसमें से 128 पीजीटी के पद और 172 टीजीटी के पद है तथा 70 एफसीएसए के पद है|
वेतन
PGTs पद के लिए | 27,500 रुपये |
TGTs पद के लिए | 26,250 रुपये |
FCSA पद के लिए | 26,250 रुपये |
पदों की संख्या
पीजीटी (अंग्रेजी) – 9 पद
पीजीटी (हिंदी) – 24 पद
पीजीटी (मैथ्स) – 8 पद
पीजीटी (बायोलॉजी) – 18 पद
पीजीटी (रसायन विज्ञान) – 18 पद
पीजीटी (भौतिकी) – 23 पद
पीजीटी (वाणिज्य) – 1 पद
पीजीटी (अर्थशास्त्र) – 4 पद
पीजीटी (भूगोल) – 12 पद
पीजीटी (इतिहास) – 10 पद
पीजीटी (आईटी) – 1 पद
टीजीटी (अंग्रेजी) – 11 पद
टीजीटी (मैथ्स) – 36 पोस्ट
टीजीटी (हिंदी) – 33 पोस्ट
टीजीटी (विज्ञान) – 17 पद
टीजीटी (सामाजिक अध्ययन) – 18 पोस्ट
टीजीटी (मराठी) – 5 पोस्ट
टीजीटी (गुजराती) – 4 पद
टीजीटी (आर्ट्स) – 14 पोस्ट
टीजीटी (संगीत) – 7 पद
पीईटी (पुरुष) -16 पद
पीईटी (महिला) -06 पद
लाइब्रेरियन – 04 पद
एफसीएसए – 70 पद
ये भी पढ़ें: NTA UGC NET Admit Card 2019 सोमवार 27 May को किस समय तक जारी होंगे जानिए यहाँ से