लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज नरेन्द्र मोदी पहुचे वाराणसी में, शपथ लेने से पहले पूजा अर्चना

0
338

लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहें हैं| वहीं आज 27 मई को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचें हैं| पीएम मोदी ने रोड शो के माध्यम से काशी की जनता को धन्यवाद भी दिया और  रोड शो के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकत भी करेंगे | इसके अतिरिक्त   पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान शिवकी पूजा अर्चना करके आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पाक PM इमरान खान ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी से क्या इच्छा जताई

जानकारी देते हुए बता दें, कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह ही विशेष विमान से दिल्ली से वाराणसी पहुंचे हैं| वहां पर स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्‍तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहें, जिन्होंने मोदी का दिल से स्वागत किया|

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे पहले पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के लिए गए,  इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का काफिला चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन और बांसफाटक से होते हुए विश्वनाथ मंदिर गया| वहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की |

नरेन्द्र मोदी वाराणसी में (लाइव अपडेट)

 01: 00 आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है। 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है। उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है: पीएम मोदी

12: 57 – यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था: पीएम मोदी

12: 55 – इस चुनाव की सभी कसौटियों पर आप डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए हैं, इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं: पीएम मोदी

12: 53 – मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला। उन्होंने चुनाव को लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक समर्पण का पर्व माना: पीएम मोदी

12: 51 – इस चुनाव में जब कार्यकर्ताओं के साथ मेरा मिलना हुआ था तो उस दिन मैंने कहा था कि यहां पर शायद नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन ये चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा, हर गली का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा: पीएम मोदी

12: 49 – इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया। मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

12: 47 – शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था। इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था। नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था: पीएम मोदी

12: 45 – एक महीने पहले जब मैं यहां था, जिस आन-बान-शान के साथ काशी ने एक विश्व रूप दिखाया था, वो सिर्फ काशी या यूपी को प्रभावित करने वाला नहीं था, उसने पूरे देश को प्रभावित किया था: पीएम मोदी

12: 42 – मैं भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं उसका पालन करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं: पीएम मोदी

12: 40 – बाबा विश्वनाथ को अपनी मंडली के साथ पहली बार देश के सामने लाने का काम किया गया है। अब तक बाबा विश्वनाथ के अकेले दर्शन होते थे। मोदी जी ने उनके पूरे दरबार को देश के सामने लाने का काम किया है: अमित शाह

12: 35 – गुजरात के सीएम के रूप में जब मोदी जी ने शपथ ली तब अखबारों ने लिखा था कि मोदी जी को शासन का अनुभव नहीं है। मोदी जी ने भी सरलता से कहा था कि मुझे शासन का अनुभव नहीं है। आज विश्व ने स्वीकारा कि भारत का सबसे सफल मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं: अमित शाह

12: 30 – मोदी जी के पिछले पांच साल के कार्यकाल में गंगा के घाट देखिए, एयरपोर्ट से काशी के रोड को देखिए, बिजली के तारों को जमीन के भीतर डालने का काम देखिए, सीवर योजना को देखिए, हर योजना में डिटेल प्लानिंग से काम किया गया है: अमित शाह

12: 20 – आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसे जनप्रतिनिधि काशी के कार्यकर्ताओं को मिला है। मोदी जी मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे और फिर मुख्यमंत्री बने। जब उन्होंने ये पद छोड़ा तब मणिनगर देश का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र था: अमित शाह|

12:15 – बजे- देश के इतिहास में शायद ही कोई चुनाव ऐसा हुआ होगा, जिसमें कोई प्रत्याशी अपने नामांकन के बाद वहां की जनता पर भरोसा करके वापस आ गया होगा। आपने मोदी जी का ये भरोसा कायम रखा: अमित शाह

12:10 – कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुत लोग वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पीएम मोदी का रोड शो देखकर उन्होंने इरादा बदल दिया | उन्होंने आग कहा कि देश पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नई यात्रा पर निकल गया है और पूरा देश उनके साथ चल रहा है |

12:00 – अमित शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने परिचय कराते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 का चुनाव ऐतिहासिक है, और आप लोग खुशनसीब हैं, जो आपको उम्मीदवार के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी मिले हैं| कार्यकर्ताओं ने अमित शाह को बीजेपी का चाण्क्य कहा|

11:50 – पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के वारणासी आगवानी पर एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा के बाद पीएम मोदी को लेकर हेंडिक्राफ्ट सेंटर पहुंचे हैं, जहां वो बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे| काशी में चुनाव जीतने के बाद ये पीएम मोदी का पहला दौरा है|

11:40 – पीएम मोदी की सुरक्षा में 10 आईपीएस अधिकारी, 24 एएसपी, 40 डिप्टी एसपी, 18 एसएचओ, 200 इंस्पेक्टर और पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां लगी हुई है|

11:30 – महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर से बाहर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ योगी आदित्‍यनाथ और अमित शाह भी मौजूद हैं| पीएम के अलावा योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने भी बाबा विश्वनाथ की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया |

11:20 – काशी विश्‍वनाथ मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर से बाहर निकले प्रधानमंत्री मोदी, थोड़ी ही देर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंग| मंदिर के भीतर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था|

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी के भाषण पर ओवैसी ने कसा तंज – जानिए क्या कहा

Advertisement