NVS रिजल्ट 2019 कक्षा 6: यहाँ से जानिए कब आ रहा है 6th क्लास में एंट्रेंस का परिणाम, पूरी डीटेल यहाँ पर

0
335

NVS रिजल्ट 2019 कक्षा 6: अब नवोदय विश्वविद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का जल्दी दाखिला हो सकता है क्योंकि मई के आख़िरी हफ्ते तक एंट्रेस टेस्ट के परिणाम घोषित किये जा सकते हैं | बता दें कि नवोदय में प्रवेश लेने के लिए 6 अप्रैल को एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन रखा गया था। इसके साथ ही देशभर के सभी नवोदय विद्यालयों में एंट्रेस टेस्ट कराया गया था | 1 नवंबर 2018 से एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई थी और यह प्रक्रिया 30 नवंबर 2018 तक चलनी थी इसके बाद में आवेदन के अंतिम समय को बढ़ाया गया था। 

Advertisement

इसे भी पढ़े:UPSEE Answer Key 2019: आंसर KEY आ गई है, यहाँ से ऐसे चेक करें upsee.nic.in

इस एग्जाम को देने वाले हर एक अभ्यर्थी को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे मई के आख़िरी हफ्ते तक आ सकते हैं |

चयन परीक्षा में सफल हो जाने के बाद छात्र को इन डॉक्यूमेंट्स को जमा करना रहेगा

1. छात्र  को अपना जन्मतिथि प्रमाण पत्र 

2. नवोदय विद्यालय समिति की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र को देना रहेगा

3. जिस अभ्यर्थी को ग्रामीण क्षेत्र का आरक्षण लेना है उसे उस क्षेत्र में रहने का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा

4. इसके अतिरिक्त अगर कोई अन्य प्रमाण पत्र मांगा गया है तो उसे भी जमा करना रहेगा | 

इसे भी पढ़े:JEE Main Results 2019: jeemain.nic.in पर आज घोषित होगा जेईई मेन के परिणाम

Advertisement