Ordnance Factory Recruitment 2020: 6060 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, यहां से @ofchanda.gov.in करे आवेदन

0
425

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री भर्ती 2020:Ordnance Factory Board (OFB) ने 6060 पदों पर भर्तियां निकाली है जिनमे से आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) के अंतर्गत 3847 आईटीआई और 2219 नॉन-आईटीआई पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं | जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है |

Advertisement

Eligible कैंडिडेट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी 2020 से 9 फरवरी 2020 तक www.ofb.gov.in की Official Website के माध्यम से इन पदों हेतु Apply कर सकते हैं|

ये भी पढ़े: UPSC NDA 1 Recruitment 2020: NDA में निकली बंपर भर्तियां, यहां से करें आवेदन

पदों का विवरण:

कुल पद- 6060

आईटीआई (ITI) कैंडिडेट्स – 3847 पद

नॉन-आईटीआई (NON-ITI) कैंडिडेट्स – 2219 पद

महत्वपूर्ण तिथियां-

Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 10 जनवरी 2020

Online Application जमा करने की अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2020

फीस जमा होने की तिथि – 9 फरवरी 2020

परीक्षा तिथि (Exam Date) – जल्द घोषित की जाएगी

योग्यता (Eligibility):

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास तथा तथा संबंधित ट्रेड से स्किल इंडिया मिशन के तहत आईटीआई (ITI) का डिप्लोमा NCVT सर्टिफिकेट प्राप्त कैंडिडेट्स ही इन पदों हेतु आवेदन कर पाएंगे |

आयु सीमा (Age Limit):

इन पदों के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है, इसके मध्य आयु के कैंडिडेट ही इसके लिए आवेदन कर पाएंगे |

आवेदन शुल्क (Application Fee):

सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 100 रु०

SC/ ST/PWD (PH)/Ex – कोई आवेदन शुल्क नहीं (NILL)

महिलाओं के लिए (Women) – कोई आवेदन शुल्क नहीं (NILL) रु०

आवेदन कैसे करें (How to Apply):

एलिजिबल कैंडिडेट्स 10 जनवरी 2020 से 09 फरवरी 2020 तक OFB की Official Website – www.ofb.gov.in पर जाकर आसानी से Online Apply कर सकते हैं |

ऑफिसियल नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करे

यहां से आवेदन करे => यहाँ क्लिक करे

ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: 10वीं पास के लिए रेलवे में भर्ती, डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन

Advertisement