पाकिस्तान ने कराची एयरस्पेस किया बंद, मिसाइल टेस्‍ट की दी चेतावनी

Pakistan has issued NOTAM: भारत के मोदी सरकार द्वारा अनुच्‍छेद-370 को हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान को किसी तरह के वैश्विक ताकतों का समर्थन नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से वहां के लोगों के अंदर उथल-पुथल मची हुई है और इसी को लेकर पाकिस्‍तान अक्सर भारत को युद्ध की धमकियां दे रहा है| साथ में ही क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की  हर सम्भव प्रायः करने में लगा हुए है। वहीं मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि, अब पाकिस्‍तान मिसाइल परीक्षण की योजना बना रहा है। संभावित मिसाइल परीक्षण को लेकर उसने नॉटम (NOTAM, एक प्रकार की चेतावनी) जारी किया है। “

Advertisement

इसे भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 हटाने का मामला संविधान पीठ को सौंपा, मोदी सरकार को जारी किया नोटिस

एजेंसी के मुताबिक, यह मिसाइल परीक्षण कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज से अंजाम दिया जा सकता है। इसके लिए नेवल वॉर्निंग (Naval warning) भी जारी की गई है। वहीं पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि, “पाकिस्‍तान और भारत के बीच अक्टूबर या इसके अंत में भीषण युद्ध छिड़ सकता है।” इससे पहले पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत को परमाणु हमले की धमकी भी दी है|

गौर करने वाली बात यह है, कि पाकिस्‍तान कराची हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को 31 अगस्त तक बंद किए जाने की घोषणा की है। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने नोटिस जारी करके 28 अगस्त से 31 अगस्त तक कराची हवाई क्षेत्र के तीन मार्गों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि उसने यह कदम संभावित मिसाल परीक्षण को देखते हुए ही उठाया है। इस नोटिस में कराची हवाई क्षेत्र के तीन मार्गों से बचने के लिए कहा गया है। 

इसे भी पढ़े: इमरान खान के बाद पाक के रेल मंत्री ने दिया बेतुका बयान, कहा- ‘अक्टूबर-नवंबर में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध’

Advertisement