Home Breaking News पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, LoC के पास 2000 सैनिकों की ब्रिगेड...

पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, LoC के पास 2000 सैनिकों की ब्रिगेड की तैनात

0
304

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद पूरा पाकिस्तान बौखलाया घूम रहा हैं| इस बौख़लाहट में वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह भारत को लगातार नुकसान पहुंचाने की पूरी करने में लगा हुआ है| वहीं अब लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control)  के पास 2000 सैनिकों की ब्रिगेड तैनात की है| इसी के साथ  भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव  बढ़ता ही जा रहा है।

इसे भी पढ़े: पाकिस्तानी नंबर से बीजेपी नेता के मोबाइल पर आया मैसेज, पीएम मोदी और आर्मी चीफ को मारने की दी धमकी

वहीं  खबर है कि, गुलाम कश्‍मीर (PoK) के पुंछ इलाके के समीप कोटली सेक्‍टर में पाकिस्‍तानी फौज की एक और टुकड़ी छुपी हुई है, जिससे सीमा पर हलचल मची हुई है। पाकिस्‍तान द्वारा उठाया गया यह नापाक कदम भारतीय क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश भी कही जा सकती है| 

वही अब आशंका प्रकट की जा रही है कि, पाकिस्‍तानी सेना जैश ए मुहम्‍मद और लश्‍कर ए तैयबा Lashkar-e-Toiba (LeT) and Jaish-e-Mohammed (JeM) के आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश कर सकती है। बता दें इससे पहले भी पाकिस्‍तान ने सरक्रीक और एलओसी के करीब स्‍पेशल फोर्स की तैनाती कर दी थी।

अब सीमा पर मची हलचल के बीच भारतीय सेना भी पूरी तह से अलर्ट हो गई है। वह एलओसी पर हो रही हलचल पर पूरी नजर बनाए हुए है।

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान पुलिस को आर्थिक तंगी में साईकल से करनी पड़ रही गश्त, यहाँ देखे Video