मदर टेरेसा की 22वीं पुण्यतिथि आज, जानें उनके ये अहम विचार और कोट्स

Mother Teresa Death Anniversary: आज गुरूवार 5 सितंबर को 68 सालों तक गरीबों की मदद करने में अपनी जिंदगी गुजार देने वालीं मदर टेरेसा की 22वीं पुण्यतिथि  मनायी जा रही है| बता दें कि, मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 में सेडोनिया के कोसोवर में हुआ था| उनका असली नाम अग्नेसे गोंकशे बोजशियु था, और वे रोमन कैथोलिक नन कहलाती थी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर पार्टी खास तरह से देगी श्रद्धांजलि

इसके बाद वह भारत की नागरिक बनने के लिए 1950 में भारत के कोलकाता शहर पहुँच गई और वहां पहुंचने के बाद वो पूर्ण रूप से भारतीय नागरिक बन गई| यहां पहुंचने से पहले वो ऑटोमन, सर्बिया, बुल्गेरिया और युगोस्लाविया की नागरिक भी बनकर रह चुकी है|

कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले मिशनरीज ऑफ चेरिटी संस्था की स्थापना करके गरीबों की सेवा करने लगी और इसके बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबो की मदद करने ही गुजार दिया| मदर टेरेसा इससे पहले कि तरीकों से गरीबों और असहाय लोगों की मदद करती रहती थीं| वहीं उन्हें 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

इसके बाद अगले साल 1980 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी उन्हें नवाजा गया था| 5 सितंबर 1997 को उन्हें अचानक हार्ट अटैक पड़ने से उनका निधन हो गया, उन्होंने अपनी आख़िरी सांस कोलकाता में ली|

इसे भी पढ़े: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को इन Whatsapp, Facebook मैसेज भेजकर करें Wish

Advertisement