पाकिस्तान पुलिस को आर्थिक तंगी में साईकल से करनी पड़ रही गश्त, यहाँ देखे Video

0
392

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में उथल-पुथल मची हुई है| जिसके वजह से पाकिस्तान ने कई बार लगातार भारत को युद्ध की धमकी दे चुका है। वहीं अब एक बार फिर गुरुवार 29 अगस्त को पाकिस्तान ने दोपहर ही नई मिसाइल का परीक्षण भी किया है। वहीं भारत ने खुद प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय को बिजली का बिल न भरने के कारण कनेक्शन काटने का नोटिस भेजा गया है। वहीं अब पाकिस्तान के एक पुलिस वाले की साइकल पर गश्त करती वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर किया वार, कहा – ‘कश्मीर तुम्हारा कब था, जो रोते रहते हो’

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार, लेखक और जाने-माने बलोच नेता तारेक फतह ने पाकिस्तान का एक वीडियो ट्वीट करते हुए शेयर किया है। शेयर किये गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, एक पुलिस वाला वर्दी में रात के समय साइकल पर गश्त कर रहा है। इसकी खास बात ये है कि, उसकी साइकल पर पुलिस की बाइक या जिप्सी की तरह ही लाल-नीली लाइटें और सायरन भी लगा हुआ है। पैडल मारता हुआ पुलिसकर्मी किसी भीड़भाड़ वाले इलाके या बाजार में रात के वक्त गश्त करता दिख रहा है।  

तारेक फतह ने इस वीडियो के साथ कमेंट किया है, Pakistani cops on economy drive! मतलब पाकिस्तानी पुलिस बदहाल अर्थव्यवस्था की वजह से इस तरह गश्त करने को मजबूर है। तारेक फतह  द्वारा ट्ववीट किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा यह वीडियो काफी पसंद भी किया जा रहा है| इसके अलावा लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहें हैं| वहीं इस वीडियो को दोपहर एक बजे तक 2000 से अधिक लोगों ने  लाइक और तकरीबन 600 लोग रिट्वीट कर किये हैं।

किसी ने इस वीडियो पर पाकिस्तान को FakeStani लिखा है तो किसी ने लिखा है कि, पाकिस्तान अब भी 90 के दशक में जी रहा है। वहीं कुछ लोगों ने लिखा है, सुना है पाकिस्तान इसके लिए (सुरक्षा पर) 50 फीसद बजट खर्च करता है। बहुत से लोगों ने पाकिस्तान की हंसी उड़ाते हुए उसे कश्मीर की जगह अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी है।’

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का किया परीक्षण

Advertisement