मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पूरी तरह बौखला गये हैं| वहीं अब बौखालये इस पाकिस्तान ने भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का एक और कदम उठा लिया हैं| बता दें कि, भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था ने लिया है|
इसे भी पढ़े: पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान आज पीओके में मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस, विधानसभा में देंगे भाषण
14 अगस्त को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक अधिकरण ने एक पत्र जारी किया और साथ ही प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा कर दी| नियामक ने कहा कि, डिटॉल सॉप, सर्फ एक्सल पाउडर, पेंटिन शैम्पू, हेड एंड शॉल्डर शैम्पू, लाइफबॉय शैम्पू, फॉग बॉडी स्प्रे, सनसिल्क शैम्पू, नॉर नुडल्स, फेयर एंड लवली फेश वॉश जैसे उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है|
अभी पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही जम्मू की कृष्णा घाटी और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन भी किया था| वहीं मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह सात बजे पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय सेना पर फायरिंग की| सेना ने जवाबी कार्रवाई की और पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया| इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच लगभग शाम 5:30 बजे गोली आवाजे बंद हुई|
इसे भी पढ़े: जम्मू कश्मीर पर भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेजने का लिया निर्णय