पाकिस्तान ने दी भारत के साथ पारंपरिक युद्ध की चेतावनी, कहा – ‘मरते दम तक लड़ेंगे’

0
291

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही खटास की वजह से इमरान खान ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद भारत के साथ बातचीत का सवाल नहीं है| उन्होंने भारत के साथ पारंपरिक युद्ध की चेतावनी देते हुए कहा कि, यह भारतीय उपमहाद्वीप से परे जा सकता है| इसी के साथ खान ने कहा, ‘इसलिए हमने संयुक्त राष्ट्र का रुख किया है, हम प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मंच पर जा रहे हैं और उन्हें इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए |’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मेरा मानना है, कि भारत के साथ युद्ध एक संभावना हो सकती है, यह संभावित विध्वंस भारतीय उपमहाद्वीप से परे भी जा सकता है |’

Advertisement

इसे भी पढ़े: भारतीय सेना ने मार गिराए दो पाकिस्तानी सैनिक, सफेद झंडा लहराकर ले गए शव

इसके साथ ही खान ने कहा कि, पाकिस्तान (Pakistan) कभी युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा | अल जजीरा से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं अमनपसंद हूं, मैं युद्ध विरोधी हूं, मेरा मानना है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं होता |’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब दो परमाणु हथियार संपन्न देश लड़ते हैं और अगर यह लड़ाई पारपंरिक हो तो हमेशा उसका अंत परमाणु युद्ध के रूप में होने की आशंका बनी रहती है | इसके नतीजे अकल्पनीय हैं |’

खान ने कहा, ‘खुदा न खास्ता अगर पाकिस्तान कहे कि हम पारंपरिक लड़ाई लड़ रहे हैं, हम हार रहे हैं और देश के पास केवल दो विकल्प हैं, कि या तो आप आत्मसमर्पण करें या अपनी आजादी के लिए आखिरी सांस तक लड़ें, मैं जानता हूं पाकिस्तानी अपनी आजादी के लिए मरते दम तक लड़ेंगे |’

वहीं पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया में भारत के साथ राजनयिक संबंध सीमित करने के अलावा भारतीय उच्चायुक्त को भी वापस भेजा है| खान ने दावा किया कि, ‘हाल तक पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत की कोशिश की ताकि ‘सभ्य पड़ोसी की तरह रह सकें’ और कश्मीर मुद्दे पर मतभेद का समाधान राजनीतिक स्तर पर कर सकें |

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, भारत पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की काली सूची डालने की कोशिश कर रहा है| इसी के साथ कहा, ‘अगर पाकिस्तान को एफएटीएफ की काली सूची में डाला जाता है तो इसका मतलब होगा कि उसपर प्रतिबंध | इसलिए वे हमें आर्थिक रूप से दिवालिया करने का प्रयास कर रहे हैं, जब हमें इसका एहसास हुआ कि वह सरकार पाकिस्तान को तबाही के रास्ते पर ले जाने के एजेंडे पर चल रही है तब हमने अपने कदम पीछे खींच लिए |’

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार

Advertisement