पाकिस्तानी फैंस के Tweet पर स्वरा भास्कर ने कहा – तुमने आज सभी भारतीयों का दिल जीत लिया

0
720

 बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए सोशल मीडिया काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं| एक बार फिर स्वरा भास्कर ने रविवार 16 जून को हुए इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर अपने विचार रखें और पाकिस्तानी फैन्स के ट्वीट्स पर जमकर रिएक्शन दिया|

Advertisement

इसे भी पढ़े: IND vs PAK: टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत पर, अमित शाह ने कहा – पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक

जब मैच की शुरुवात हुई तो स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ करते हुए सपोर्ट किया| हालांकि, स्वरा भास्कर  के एक ट्वीट ने भारतीय फैन्स के अलावा पाकिस्तानी फैन्स का भी दिल जीता  और उनका ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा  है |

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर एक पाकिस्तानी फैन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ना बंटवारा हुआ होता और ना हम जलील हो रहे होते |’ पाकिस्तानी फैन के इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा, ‘भाईसाहब, कहना पड़ेगा पाकिस्तानियों के जैसी कोई दुहाइयां नहीं देता | इतनी इज्जत से ऐतिहासिक तंज भले ही आज तुम लोग मैच हार गए हो लेकिन तुमने ट्विटर जीत लिया है और साथ ही तुमने आज सभी भारतीयों का दिल भी जीत लिया है. जिनमें पाकिस्तान से नफरत करने वाले भारतीय संघी भी शामिल हैं |’

स्वरा भास्कर ने क्रिकेट टीम की हार पर चुटकी लेते हुए मजाकिया लहजे में लिखा, ‘पाकिस्तानी फैन्स बहुत मजबूत हैं | इनकी टीम बेचारी पिट ना जाए घर पहुंचते’ |

इसे भी पढ़े:  ICC World Cup 2019, IND vs PAK: मैच के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है, शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा

Advertisement