Home State News ‘युग गरिमा’ राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ने किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर...

‘युग गरिमा’ राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ने किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
593

आज दिनांक 17 जून 2019 को ग्राम मोहम्मदपुर खाला (जनपद- बाराबंकी) में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक, एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन जन सामान्य के कल्याणार्थ युग गरिमा (राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका) की ओर से क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थित में आयोजित किया गया । शिविर का उदघाटन मृदुल कृष्णा ने रिबन काटकर किया ।

इसे भी पढ़े: पर्यावरण संरक्षण पर देखने को मिला गजब का उत्साह

शिविर में लगभग 200 से अधिक लोगो का कुशल नेत्र चिकित्सको द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर में लगभग 15 लोगो का मोतिया बिंद का ऑपरेशन किया जाना सुनिश्चित किया गया तथा 40 से अधिक लोगो का चश्मा बनाया जाना सुनिश्चित किया गया। रजिस्ट्रेशन के पश्चात मोतिया बिंद का निःशुल्क ऑपरेशन एवम् चिकित्सा विधि पूर्वक किया जाएगा ।

इस अवसर पर युग गरिमा पत्रिका के संपादक डॉ रवींद्र मिश्र जी, राघवेंद्र मिश्र जी आशुतोष बाजपेयी , अनमोल बाजपेयी, योगेश तिवारी, ललितेश बाजपेयी, सुधाकर मिश्र जी, दिनेश त्रिपाठी जी ,रोहित दत्त जी तथा अनेक गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे । यह शिविर एक सफलतम शिविर रहा ।डॉक्टर रूपल कयरती ,संध्या सैनी,ज्योति,आयुषी,साहिबा, राजकरण आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े: International Yoga Day (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस) 2019