ICC World Cup 2019, IND vs PAK: मैच के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है, शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा

सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण इन दिनों वो काफी चर्चा में चल रहें हैं| सोएब मालिक ने वर्ल्ड कप  जैसे कुछ मैचों में अपना खाता न खोलते हुए मैदान से वापस चले आये हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: World Cup 2019 INDvsPAK: मैच के पहले भारत और पाकिस्तान में विज्ञापन युद्ध, सानिया मिर्जा ने कह दी यह बड़ी बात

बता दें कि अभी पिछले हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शोएब खाता ही नहीं खोला तो भारत के खिलाफ सबसे बड़े मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में हार्दिक ने पहली ही गेंद पर शोएब को आउट कर दिया| शोएब का इस तरह से आउट होने सोशल मीडिया पर  भारतीयों ने पाकिस्तानी पूर्व कप्तान की जमकर खिंचाई करनी शुरू कर दी |

इनके इस तरह के प्रदर्शन के कारण अब  मालिक का अंतरराष्ट्रीय करियर भी खत्म हो सकता है! पाकिस्तान टीम ने उन्हें भारत के खिलाफ तब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा जब अनुभवी और पूर्व कप्तान मोहम्द हफीज कम रन ही बनाकर आउट हो गए|

इसके बाद पाकिस्तान ने अधिकतर उम्मीदें  शोएब मलिक से कर रखी थी, लेकिन ठीक अगली ही  गेंद पर शोएब मलिक प्लेड-ऑन होकर  मैदान से वापस चले गए| इस प्रदर्शन के बाद अब शोएब मलिक पाकिस्तान के दिग्गज पत्रकारों के निशाने पर भी आ गए हैं|

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019, IND vs NZ: किस टीम का रुकेगा आज विजय – रथ, इंडिया टीम की नजर जीत की हैट-ट्रिक पर

Advertisement