कैंसर से ग्रसित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर का कल 17 मार्च की शाम को निधन हो गया। इनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुःख प्रकट किया है। वहीं 18 मार्च को केंद्र सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। वैसे तो गोवा के मुख्यमंत्री के निधन से सारे देश को गहरा दुःख पहुंचा है|
यह भी पढ़े: मनोहर पर्रिकर किस समर्पित भाव से आखिरी सांस तक करते रहे काम, कौन सी थी वह आखिरी फाइल, जिस पर किए हस्ताक्षर
वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आज के सभी कार्यक्रम रद कर मनोहर पर्रीकर के अंतिम संस्कार से पहले पणजी पहुंचे और यहां पर मोदी जी ने सीएम के निधन पर श्रद्धांजलि दी| इसके अतिरिक्त मनोहर पर्रीकर के अंतिम दर्शन के लिए वहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सीतारमण भी उपस्थित रही| इस दौरान उन्होंने पर्रीकर के परिजनों से मुलाकात की।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के निधन स्वरूप गोवा में सात दिन का राजकीय शोक और पूरे देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। गोवा में सोमवार को स्कूल कॉलेज के साथ-साथ जिला अदालतें और यहां तक की हाईकोर्ट भी बंद रहेगी।
यह भी पढ़े: मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा की राजनीतिक हलचल तेज़, कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा