मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा की राजनीतिक हलचल तेज़, कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गयी है| भारतीय जनता पार्टी नें नए मुख्यमंत्री बनानें को लेकर तलाश तेज कर दी है। कांग्रेस नें मनोहर पर्रिकर के निधन के लगभग दो घंटे बाद ही गोवा में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस द्वारा दिए गये पत्र में सभी पार्टियों के विधायकों की संख्या का विवरण दिया गया है|

Advertisement

ये भी पढ़े: मनोहर पर्रीकर के निधन से शोक की लहर हाईकोर्ट और जिला अदालतें बंद

गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा है, और भाजपा के पास 12 विधायक हैं, जबकि भाजपा को गोवा फॉरवर्ड पार्टी और एमजीपी के तीन-तीन और एक एनसीपी विधायक का समर्थन प्राप्त है, इसके अतिरिक्त एक निर्दलीय उम्मीदवार भी भाजपा के समर्थन में है| कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं, जबकि इस वर्ष के शुरुआत में भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा और रविवार को पर्रिकर के निधन तथा पिछले वर्ष कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोपटे के इस्तीफे के कारण सदन में विधायकों की संख्या 36 रह गयी है| ऐसे में फिलहाल बहुमत के लिए 19 सीटों की आवश्यकता है|

गोवा में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन सरकार चल रही बीजेपी अपनी पार्टी से ही किसी नेता को नया मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, परन्तु सहयोगी दल के एक विधायक नें स्वयं सीएम बननें को लेकर भाजपा को संकट में डाल दिया है|

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में बीजेपी और गठबंधन नेताओं की हुई बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर बैठक में सहमति नहीं बन पाई, इस राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस नें सक्रियता दिखाते हुए राज्यपाल को पत्र लिखकर  सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

ये भी पढ़े: गोवा के मुख्यमंत्री 63 वर्षीय मनोहर पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली

Advertisement