पुलवामा हमला: गम और गुस्से में है पूरा देश, पीएम मोदी का कड़ा ट्वीट

क्या पुलवामा में हुए हमले को लेकर भारत एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए करारा जवाब देगा? या फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अपनाते हुए उन्हें इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देगा? बता दें कि इस हमले के बाद पूरा भारत गम और गुस्से से भरा हुआ है | वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के ट्वीट के साथ-साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों ने भी कड़े ट्वीट कर कोई ठोस कदम उठाने के संकेत दिए है|

Advertisement

ये भी पढ़े: जैश-ए-मोहम्मद बना रहा कश्मीरी युवाओं को सूइसाइड बॉम्बर – मचाते है तबाही

इनके बयानों से अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे पहले उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर कई आतंकी स्थानों को तहस-नहस कर डाला और कई आतंकियों को मौत की नींद सुलाया था | क्या वैसे ही फिर एक बार भारत कुछ ऐसा करेगा? इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि प्रधानमंत्री के कड़े ट्वीट और कई बड़े केंद्रीय मंत्रियों के बयानों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 को अंजाम दिए जाने के कयास लगाये जा रहे है |

ये भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला:PM मोदी और अमित शाह ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम किये रद्द

गुरुवार को इस हमले के बाद पूरे देश में उथल-पुथल मची हुई है और लोगों के अंदर शोक और गुस्से की लहर बनी हुई है | इस भयानक हमले के बाद पीएम मोदी ने कड़े ट्वीट कर शहीद हुए सभी जवानों के परिजनों के प्रति दुःख जाहिर करते हुए कहा कि जवानों की शहादत ऐसे बेकार नहीं जाएगी। तो ऐसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि क्या भारत इस हमले में शामिल आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ कोई और अहम कदम उठायेगी.  

ये भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला:समूचे जम्मू-कश्मीर में की गई इंटरनेट सेवा बंद

Advertisement