पीएम मोदी के ‘वंदे मातरम’ वाले वीडियो पर ओवैसी ने कहा- भारत में रहना है तो … बोलना

0
300

अभी लोकसभा चुनाव का  दौर खत्म नहीं हुआ है | सभी नेता अभी अपना चुनाव प्रचार जारी रखते हुए सभी  राजनैतिक पार्टियां देशभर में जोर-शोर से रैलियां करने में लगी हुई हैं  | लोकसभा के लिए चार चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूरी हो चुकी  है और इसके बाद अब पांचवे चरण  के लिए 6 मई को .मतदान होने है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: वाराणसी से रामराज्य परिषद के उम्मीदवार का पर्चा हुआ खारिज, धरने पर बैठ गये साधु-संत

बता दें कि इस समय सोशल मीडिया  पर पीएम मोदी के ‘ वंदे मातरम्  वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है |  चुनावी प्रचार के दौरान बिहार के दरभंगा में कुछ दिन  पहले ही पीएम मोदी की रैली  के दौरान  अपने  भाषण के बाद मंच  पर मौजूद  सभी नेता से वंदे मातरम का नारा लगवा रहें हैं लेकिन एनडीए के अहम सहयोगी नीतीश कुमार इस भीड़ से दूर एकांत बैठे बैठे हुए नजर आये | हाल ही में इस रैली का एक विडियो सामने आया है | जिसका फयादा उठाते हुए  एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने  तंज कसा है |

असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, ”क्या संघी और भक्त नीतीश कुमार को देशद्रोही कहेंगे? और उन्हें यह कहेंगे भारत में रहना है तो …. बोलना” |

इसे भी पढ़े: तेज बहादुर को चुनाव आयोग द्वारा दिए गये नोटिस में क्या है और इस पर तेज बहादुर क्या बोले

Advertisement