प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लॉन्च कर दिया है। प्रधानमंत्री ने 1 करोड़ 1 लाख किसानों को 2-2 हजार रुपये की पहली किस्त जारी करते हुए योजना की शुरुआत की। पीएम ने कहा, कि बाकी किसानों को भी इसी प्रकार पहली किश्त के पैसे कुछ हफ्तों में मिल जाएंगे, यह तो अभी शुरुआत है|
प्रधानमंत्री मोदी जी ने गोरखपुर के फर्टिलाइजर मैदान में जैसे ही बटन दबाया, देशभर के लाखों गरीब और छोटे किसानों के खातों में एक झटके में दो-दो हजार रुपये पहुंच गए। किसान सम्मान निधि के रूप में जैसे ही यह राशि किसानों के खाते में पहुची, उनका चेहरा खिल उठा, और वह खुशी से झूम उठे | पीएम मोदी जी ने कहा, कि आज ही गोरखपुर और पूर्वांचल के विकास से सम्बंधित 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है|
पीएम मोदी जी ने कहा, कि प्रत्येक वर्ष 75000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे पहुंचने वाले हैं | इसके लिए राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है, बस ईमानदारी से सही सूची बनानी है, और लिस्ट हमें देनी है, जितनी जल्दी सूची आ जाएगी, उतना अच्छा होगा | पीएम मोदी ने कहा, कि अब मेरे किसान भाई, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 लाख 60 हजार रुपए तक का कर्ज, बिना बैंक गारंटी के प्राप्त कर सकेंगे |