नमो ऐप के सर्वे में पूछे जा रहे लोगों से ये सवाल – आप भी जाने

वर्ष 2019 में होनें वाले लोकसभा चुनाव के लिए कुछ समय ही शेष है, जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति निर्धारित कर उस पर कार्य करना आरंभ कर दिया है | सत्ताधारी दल के रूप में चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनेक प्रकार के प्रोग्राम शुरू किए हैं, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता से अपनें कार्यो और मुद्दों को लेकर जनता की राय जानना चाहते हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक वीडियो को ट्वीट किया है, 35 सेकेंड के छोटे से वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी लोगों से अपील करते हुए दिख रहे हैं। जिसमे उन्होंने कहा कि, ‘मैं नमो ऐप पर सर्वे द्वारा आपका सीधा फीडबैक चाहता हूं। आपका फीडबैक मायने रखता है। विभिन्न मुद्दों पर आपका फीडबैक हमें महत्वपूर्ण फैसले लेने में मदद करेगा। क्या आप सभी लोग उस सर्वे में हिस्सा लेंगे और दूसरों को भी उसमें शामिल होने के लिए कहेंगे?’

मुख्य रूप से प्रधानमंत्री ने जनता से नमो ऐप के सर्वे में हिस्सा लेने की अपील की है, सर्वे में 8 प्वाइंट शामिल किए गए हैं, जो इस प्रकार है

1.आप अपनें लोकसभा क्षेत्र के तीन लोकप्रिय भाजपा नेताओं के नाम बताएं ?

2.जब आप मतदान करने जाते हैं, तो स्वच्छता, रोजगार, शिक्षा, कानून-व्यवस्था, मंहगाई, भ्रष्टाचार और किसान कल्याण में किस मुद्दे को सबसे अधिक ध्यान में रखते है

3.क्या आपको लगता है, कि सरकार की कार्यप्रणाली सुधर रही है? (हां या नहीं)

4.क्या आप देश के भविष्य को लेकर पहले से अधिक आशावादी महसूस करते हैं?

5.क्या आपने भाजपा को दान दिया है?

6.क्या आप अपने क्षेत्र में प्रस्तावित महागठबंधन का प्रभाव देखते हैं?

7.क्या आप भाजपा के लिए वॉलेंटियर बनना चाहते है?

8.क्या आपको नमो एप की मग, टी-शर्ट आदि प्राप्त हुए हैं?

नमो ऐप द्वारा प्रधानमंत्री मोदी लोगों से सीधी प्रतिक्रियाएं ले रहे हैं। नमो ऐप के माध्यम से सरकार के वादों जैसे – सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा, किसानों का कल्याण, रोजगार के अवसर, शिक्षा, कानून और व्यवस्था, मूल्य वृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, स्वच्छ भारत, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा, आदि पर लोगों द्वारा की गयी प्रतिक्रियाओं को देखा जा रहा है ।

Advertisement