पीएम मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन पर कही ये बात तो, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने गुस्से में दिया जवाब

0
359

अब लोकसभा चुनाव 2019 के लिए11 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी| इस तरह से हर एक पार्टी मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है| वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  51 दिन में 100 से भी अधिक रैलियां करने की योजना में हैं|

Advertisement

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने सभी दलों को लिया निशाने पर, और कहा ‘आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार हूँ’

बता दें, कि प्रधानमंत्री मोदी जी इन रैलियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बातें कर रहें हैं| BJP ने अपने Twitter हैंडल पर पीएम मोदी का एक कोट ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, कि लोग सेना की तारीफ करने की बजाए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी की बात कर रहे थे| इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने गुस्से में जवाब दिया है| 

पीएम नरेंद्र मोदी की इस बात पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा गुस्से में जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘यह कैसे हो सकता है, कि हमें विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित घर वापसी की चिंता नहीं होती? आखिर क्यों उनका चेहरा राजनैतिक बिलबोर्ड्स पर था…उनका परिवार है…जो कहा गया है, वह हकीकत से कोसों दूर है.’

यह भी पढ़े: पीएम मोदी बोले प्रभु की शक्ति हमारे साथ हमेशा है हम असुरों को दे रहे संदेश

Advertisement