पीएम मोदी, राहुल गांधी के गढ़ अमेठी से यूपी फतह की करेंगे शुरुवात

आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को दौरे पर निकलेंगे | पीएम मोदी राहुल गांधी के गढ़ अमेठी से यूपी फतह की शुरुवात करेंगे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले तो रायबरेली में दौरा करेंगे और इसके बाद अमेठी के दौरे के लिए जायेंगे इनका अमेठी का दौरा काफी विशेष माना जा रहा है | 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीजेपी सरकार अपने इन्ही दौरों के माध्यम से राहुल और सोनिया गांधी को उन्हीं के घर में घेरने की तैयारी में लगी हुई है। बता दें कि अमेठी में मोदी एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके अतिरिक्त वो वहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे | 

अमेठी के कोरबा में नरेंद्र मोदी एचएएल में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नई राइफल यूनिट का उद‌्घाटन भी करने के लिए पहुंचेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में एके-103 राइफल बनाई जायेंगी | इस प्रॉडक्ट को मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर आधारित करके बनाया जाएगा । यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस फैक्ट्री का निर्माण किया गया था |  

नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद अपना पहला दौरा अमेठी में करने जा रहें है | इससे पहले लोकसभा चुनावों में मोदी 2014 में अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए अमेठी में आये थे। तभी से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी में अपनी गद्दी सँभालती आयी हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में लगातार अमेठी में अपने कार्यक्रमों में काफी हद तक सक्रिय रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 में बीजेपी राहुल को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से बाहर नहीं जाने देना चाहती, तभी बीजेपी सरकार अपनी सारी ताकतों का प्रयोग कर रही है |

Advertisement