किस शुभ मुहूर्त में पीएम मोदी का होगा बनारस लोकसभा सीट का नामांकन, जानिए 10 बड़ी बातें

आज 26 अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन भरेंगे| नामांकन भरने से एक दिन पूर्व यानी कल नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए दिन-तारीख और योग तय करने के बाद अब वाराणसी के पंडितों ने शुभ मुहूर्त भी निकाला है| सबसे प्रभावी व शुभ अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल करेंगे| पर्चा दाखिल करने से पूर्व वह बाबा कालभैरव के दर्शन भी करेंगे|

Advertisement

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर को चेक करने वाले IAS अधिकारी के सस्पेंशन पर रोक

10 बड़ी बातें

1. प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नामांकन

2. अभिजीत मुहूर्त में अपना पर्चा भरेंगे

3. नामांकन से एक दिन पहले रोड शो के द्वारा शक्ति प्रदर्शन

4. बाबा कालभैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन

5. नामांकन के लिए साध्य योग शुभ है

6. काशी की परंपरा के अनुसार नामांकन

7. प्रस्तावक में डोमराजा से लेकर चौकीदार तक सभी लोग शामिल

8. पीएम अपना नामांकन 50 सेट में अंग्रेजी भाषा में करेंगे

9. भारत के सबसे दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन

10. पीएम के खिलाफ मैदान में जस्टिस से लेकर जवान तक

प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी अपना नामांकन कर रहे है| यह वाराणसी संसदीय सीट से दोबारा मैदान में है| वह अपना नामांकन अभिजीत मुहूर्त में करेंगे जो कि बहुत ही शुभ माना जाता है | पीएम ने अपना नामांकन करने से पूर्व ही एक दिन पहले रोड शो के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया है| नामांकन करने से पहले वह काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन कर सीधे कचहरी के लिए निकलेंगे|

नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साध्‍य योग के बीच अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.36 से दोपहर 12.24 के बीच अपना नामांकन करेंगे| काशी में कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले दंड के अधिकारी और कल्‍याण करने वाले बाबा कालभैरव के दर्शन से मनोकामना पूरी होती है|

पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्‍तावक के रूप में डोमराजा से लेकर चौकीदार तक को शामिल किया गया है| प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन फार्म अंग्रेजी में जमा करेंगे, नामांकन फार्म के 50 सेट होंगे|

नामांकन फार्म भरते समय बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान, शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे, बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे|

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव और कांग्रेस से अजय राय मैदान में हैं। वहीं बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर, जस्टिस कर्णन और कई किसानो ने मोदी के खिलाफ चुनावी हुंकार भरी है |

ये भी पढ़ें: वाराणसी से प्रियंका नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

Advertisement