वाराणसी से प्रियंका नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार सस्पेंस हुआ ख़त्म – पढ़े पूरी ख़बर

0
397

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां कयास लगाये जा रहे थे, कि इस बार कांग्रेस वाराणसी सीट से प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान उतारेगी, लेकिन अब साफ हो गया है, कि इस बार कांग्रेस उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय को चुनाव मैदान में उतारेगी |

Advertisement

जानकारी देते हुए बता दें, कि पिछले कुछ समय से मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के चुनाव में खड़े होने की अटकलें थीं। इस बारे में काफी बार प्रियंका ने स्वयं कई मौकों पर बताया, कि यदि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चाहेंगे तो वह वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़े: इस चुनाव में पहली बार कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ रही बीजेपी

इस बार महा गठबंधन ने वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव की पुत्रवधू शालिनी यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है| अभी कुछ समय पहले ही शालिनी यादव अपने सहयोगियों के साथ एसपी में शामिल हुईं थीं, वहीं शालिनी यादव पूर्व में वाराणसी से मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। 

अब इस बार वारणसी में सभी पार्टियों के उम्मीदवारों का जमकर मुकाबला होगा, क्योंकि कांग्रेस के उम्मीदवार का ऐलान हो जाने के बाद इस संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। वाराणसी से पीएम मोदी के मुकाबले में महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव रहेंगी और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर चुनाव मैदान में अजय राय भिड़ेंगे |

ये भी पढ़े: वाराणसी में पीएम मोदी का आज होगा रोड शो, नामांकन कल

Advertisement