‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के इस गाने से नाराज हुए सलमान खान, अच्छी नहीं लगी यह बात

विवेक ओबेरॉय की फ़िल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है| यह फ़िल्म शुरुआत से ही सुर्खियों में रही है, लेकिन ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के इस गाने से सलमान खान नाराज हो गये हैं, जिससे यह फ़िल्म फिर चर्चा में आ गई है| इस फिल्म में ‘दस’ फिल्म से सलमान खान के गाने ‘सुनो गौर से दुनिया’ वालों का प्रयोग किया गया है| रिपोर्ट्स के अनुसार, यही बात सलमान खान को अच्छी नहीं लगी है|

Advertisement

यह भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी ने आमिर खान, सलमान खान को किया ट्वीट, तो आमिर ने कुछ यूं दिया जवाब

इस फ़िल्म में ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का किरदार विवेक ओबरॉय निभा रहें हैं, और इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर संदीप एस सिंह हैं, उन्होंने पहले ही जानकारी दी थी, कि’1947: अर्थ’ से ‘इश्वर अल्लाह’ और ‘दस’ से ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ गाना फिल्म में लाया जा रहा है, और इन गानों को लिखने वाले समीर और जावेद को क्रेडिट दिया गया है। 

जानकारी देते हुए बता दें कि पहले यह गाना सलमान खान, संजय दत्त, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया था, जिसे मुकुल आनंद की ‘दस’ के लिए तैयार किया गया था, परन्तु मुकुल जी को दिल का दौरा पड़ने के से निधन हो गया था, जिसके बाद ये प्रोजेक्ट भी बंद हो गया था, वहीं सलमान इसी बात को लेकर नाराज हैं, कि उनका यह गाना विवेक की फ़िल्म में इस्तेमाल किया जा रहा है|

यह भी पढ़े: अब दिसंबर में होगी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिडंत, सलमान की दबंग 3 के सामने 2 और बड़ी फ़िल्में होंगी रिलीज

Advertisement