काफी समय से चर्चा में चल रही फ़िल्म पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक अब जाकर सिनमाघरों में रिलीज हुई हैं इस फ़िल्म के रिलीज की तारीख पर विवादों के कारण काफी रुकावटें आई हैं | लेकिन अब यह फ़िल्म लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद 24 मई को रिलीज कर दी गई |
रिव्यू (Review)
इस फिल्म की कहानी 2014 के शपथ ग्रहण समारोह से शुरू की जाती है और फ्लैशबैक में मोदी जी के बचपन से लेकर चाय की दुकान पर चर्चा, हिमालय यात्रा और संघ के प्रचारक के रूप में कार्यकाल, गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर सारी कहानी सम्मिलित की गई है | इसके अलावा उनका कार्य काल, गोधरा कांड और राजनीति के शिखर पर पहुंचने कि उनकी यात्रा। इसी को लेकर Mary मेरी कॉम जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक Omung Kumar उमंग कुमार ने ही यह फ़िल्म भी तैयार की है |
इसे भी पढ़े: किशोर कुमार की बायॉपिक में नजर आयेंगे Adnan Sami?
इस फ़िल्म में मोदी ने विवेक ओबेरॉय मोदी का किरदार बखूबी निभाया हैं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के भूमिका में मोहन जोशी ने भी अच्छा प्रदर्शन दिया है है। जरीना वहाब और राजेंद्र गुप्ता जैसे वरिष्ठ कलाकार स्क्रीन की शोभा को और अधिक बढ़ाने का काम करते हैं | तकनीकी रूप से फिल्म की सिनेमैटोग्राफी काफी मजेदार है।
इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभा रहें हैं कलाकर
कलाकार- विवेक ओबेरॉय, मोहन जोशी, जरीना बहाब और राजेंद्र गुप्ता।
निर्देशक- ओमंग कुमार
निर्माता- सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह
स्टार्स – 3.5 स्टार
इसे भी पढ़े: Suhana Khan B’Day Special: सुहाना को अनन्या पांडेय ने कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे Wish, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा