अम्बेडकर नगर लोकसभा रिजल्ट 2019: अम्बेडकर नगर से कौन जीता, रितेश पाण्डेय या मुकुट बिहारी

0
625

अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। यह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के द्वारा 29 सितंबर 1995 को बनाया गया था। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुकुट बिहारी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रितेश पांडेय के बीच जबरजस्त मुकाबला था, जिसमें बसपा के रितेश पांडेय की जीत हुई है|

Advertisement

ये भी पढ़े: अलीगढ सीट से कौन जीता, सतीश कुमार गौतम और अजीत बालियान   

अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से बसपा के रितेश पांडेय 564118 वोट प्राप्त हुए है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के मुकुट बिहारी 468238 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर रहे । सुहेलदेव पार्टी के राकेश 15167 वोट पाकर तीसरे स्‍थान पर रहे|  

अंबेडकरनगर लोकसभा सीट मायावती के संसदीय क्षेत्र के रूप में जानी जाती है| मायावती ने यहां से 4 बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है| सबसे पहले वह 1989 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने 1998 और 1999 में जीत हासिल की, परन्तु  2002 में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी|

अंबेडकर नगर संसदीय सीट के तहत गोसाईगंज, कटिहारी, टांडा, जलालपुर और अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र आते हैं और इन 5 में से 3 पर बहुजन समाज पार्टी और 2 पर बीजेपी का कब्जा है|

ये भी पढ़े: आगरा लोकसभा रिजल्ट 2019 : आगरा सीट से कौन जीता, सत्यपाल सिंह बघेल या मनोज कुमार सोनी

Advertisement