पंजाब नैशनल बैंक (PNB) का इन दो बैंकों से हो सकता है विलय – आप भी जाने इसके बारे में

0
968

अभी कुछ समय पहले ही दो सरकारी बैंकों देना बैंक और विजया बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किया गया था |  वहीं अब केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, बहुत जल्द बैंकिंग क्षेत्र में एक और बड़ा विलय किया जा सकता है | बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक (PNB) का यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया  में विलय हो  सकता है।  

Advertisement

इसे भी पढ़े: Amazon Pay ने शुरू की एंड्राइड उपभोक्ताओं के नई सेवा, बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर कर पाएंगे

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी या तीसरी तिमाही में कुछ और सरकारी बैंकों के विलय का संकेत दिया और कहा, ‘हमें ज्यादा वक्त इंतजार नहीं करना पडे़गा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर बैंक विकल्प प्रदान करने में सक्षम नहीं होते हैं तो अल्टरनेट मैकेनिज्म (एएम) ग्रुप सुझाव दे सकता है।’

जानकारी देते हुए बता दें कि केंद्र सरकार ने अल्टरनेट मैकेनिज्म के माध्यम से देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने के लिए  पिछले साल अक्टूबर में तीन सरकारी बैंकों-बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय का प्रस्ताव कर दिया था । 1 अप्रैल 2019 से  विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘एक बार फिर तीन बैंकों के विलय की जरूरत नहीं है। हम विभिन्न संयोजन पर विचार कर रहे हैं। इसे ऑर्गेनिक होना चाहिए, इसके अतिरिक्त हम चाहेंगे कि ये बड़े बैंक पहली दो तिमाहियों में अपने बही-खातों को और मजबूत करें।’

इसे भी पढ़े: यस बैंक के शेयर 26% तक टूटे, सेंसेक्‍स में आई 150 अंकों की बड़ी गिरावट

Advertisement