UP Board Result 2019: 165 स्कूल ऐसे भी जहाँ 10वीं-12वीं के सभी स्टूडेंट हुए फेल

शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडियट के रिजल्ट घोषित किये गए है | इस बार 165 स्कूलों का रिजल्ट शून्य रहा है | 165 स्कूलों में 96 स्कूलों में हाईस्कूल में सभी छात्र फेल हो गए है | वही बात की जाए इंटरमीडियट की तो 69 स्कूलों में सभी छात्र फेल घोषित किये गए है | इस बार शून्य रिजल्ट स्कूल 2018 की अपेक्षा अधिक है | 2018 में 150 स्कूलों का शून्य घोषित किया गया था |

Advertisement

ये भी पढ़े: UPMSP रिजल्ट 2019: UP Board Result 10वीं-12वीं का अपना परिणाम, ऐसे करें चेक

सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की दशा बहुत ही ख़राब है | शून्य रिजल्ट वाले स्कूलों में कई राजकीय और एडेड स्कूल भी शामिल है | इन स्कूलों में बच्चों की संख्या 10 या 10 से भी कम है | सरकारी लापरवाही साफ़ झलकती है |

राजकीय व एडेड स्कूलों के छात्र-छात्राओं के पास होने का प्रतिशत क्रमश: 78.16 व 76.20 है | इसकी तुलना यदि प्राइवेट स्कूल से की जाए तो वहां पर 82.05 प्रतिशत छात्र व छात्राएं पास है |

ये भी पढ़ें: UP Board Result 2019 : रिजल्ट को लेकर कोई भी शिकायत हो तो कर सकते है यहाँ पर इमेल

हाईस्कूल

हाईस्कूल में सात ऐसे स्कूल प्रकाश में आये है जहाँ का एक भी बच्चा पास नहीं हो पाया है | यह स्कूल इस प्रकार है-

ब्राइट गर्ल्स इंटर कॉलेज करेली

एचएलपी हायर सेकेंडरी स्कूल मवैया

एसएस निकेतन हायर सेकेंडरी नैनी

लिटिल हार्ट्स हायर सेकेंडरी नैनी

जीपीवाईएस हाईस्कूल

जेडी मेमोरियर पब्लिक स्कूल नासिरपुर अंदावा झूंसी

आरजीएस कॉलेज हेतापट्टी झूंसी

इंटरमीडियट में तीन स्कूलों का रिजल्ट शून्य

शारदा इंटर कॉलेज नौडिहा तरहार

बीएनडी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज उग्रसेनपुर

बीआर सिंह बालिका इंटर कॉलेज नैनी

ये भी पढ़ें: UP बोर्ड रिजल्ट 2019: 10वीं और 12वीं में फेल छात्र इसी वर्ष होंगे पास,…

Advertisement