क्या “2019” लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी PM पद के लिए उम्मीदवार है?

2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए अभी से नेताओं में बड़ी हलचल मचने लगी है | बताया जा रहा है कि इस आम चुनाव में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं | इसी मुद्दे को लेकर सियासी दलों में हलचल मचने लगी है | चेन्नई में रविवार को डीएमके का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मौजूद पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि 2019 के चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी होंगे। इसके बाद बताया कि अगर विपक्ष पार्टी से सरकार बन सकती है तो 2019 में प्रधानमंत्री राहुल गांधी भी बन सकते है |

Advertisement

कांग्रेस के समर्थक का यह बयान सुनते ही भजपा के नेता जो कि पूरी वादे के साथ कहते हैं कि 2019 के पीएम मोदी जी ही कहलायेंगे | उधर से भी बयान बाजी शुरू हो गई | इन बयानों को सुनकर सियासी दलों में तेजी के साथ हलचल मच गई |

अब 2019 में होने वाले आम चुनाव में यह देखना है कि इस बार देश के प्रधानमंत्री कौन कहे जायेंगे | क्योंकि इस बार आम चुनाव काफी ही रोचक मोड़ पकड़ने वाला है इस बार आपको देखने को मिलेगा भाजपा-कांग्रेस के बीच घमासान मुकाबला |

Advertisement