Poorva Express Accident: कानपुर में रात को हुआ ट्रेन हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे; कई घायल

0
948

उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर के रूमा में कल देर रात लगभग 12 बजकर 51 मिनट पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है | इस हादसे में हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई, जिसके बाद ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए | 15 डिब्बों में 4 डिब्बे पलट गए है | एसी कोच बी-3 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया | अभी तक इस हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं है |

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अभी तक 100 लोगों के घायल होने की खबर है | हादसे के बाद रेलवे बचाव कार्य में लगा हुआ है | अभी तक अप और डाउन लाइन पर रेल आवागमन ठप है | सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कराया गया है | कुछ घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है |

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान पर कुमार विश्वास क्या बोले – आप भी जानिए

दिल्ली-हावड़ा रूट ठप

इस हादसे के बाद कानपुर में हमसफर और शिव गंगा समेत तीन ट्रेनें खड़ी रहीं | इलाहाबद जोन में करीब 32 ट्रेनें अपने स्थान पर रोक दी गयी है | रेलवे ने कानपुर और इलाहाबाद के लिए 1072 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है |

ट्रेन की स्पीड 127 किमी प्रति घंटा

पूर्वा एक्सप्रेस के ड्राइवर फूल सिंह ने जानकारी दी है कि हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 127 किमी प्रति घंटा थी | इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है |

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने PM मोदी को लिया निशाने पर कहा – आप नकली OBC है

Advertisement