ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली महिला गृहमंत्री बनी प्रीति पटेल

0
641

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की टीम में इस अहम पद पर पहुंचने वाली वह पहली भारतीय मूल की नेता हैं| इसके अलावा पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद को गृहमंत्री के पद से हटाकर वित्त मंत्री बनाया गया है। प्रीति पटेल मूल रूप से गुजरात से ताल्‍लुक रखती हैं और ब्रिटेन में होने वाले भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रमों में अक्‍सर प्रमुख रूप से शिरकत करती रही हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: दिल्ली पहुंचे कर्नाटक के बीजेपी नेता, सरकार बनानें को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद बुधवार 24 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने अपनी नई कैबिनेट का गठन करते हुए पहली बार विटहैम से सांसद का पद हासिल किये हैं| यहाँ पर सबसे पहले 47 साल की प्रीति पटेल 2010 में विटहैम से सांसद घोषित की गई। इसके बाद 2015 और 2017 में भी उन्होंने इसी सीट में अपनी जीत हासिल की थी। इसके अलावा पहले वह वह डेविड कैमरन सरकार में रोजगार राज्यमंत्री भी रह चुकी हैं, और अब इन्हें गृहमंत्री बनाया गया है|

वहीं पाकिस्तान मूल के साजिद जाविद को वित्तमंत्री घोषित कर दिया गया है। इससे पहले साल 2018 में साजिद टरीजा की सरकार में नस्लीय अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले गृहमंत्री के पद पर नियुक्त थे।  वहीं बुधवार 24 जुलाई को प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने वाले बोरिस जॉनसन ने अपनी नई कैबिनेट का गठन भी कर दिया गया है। इसमें डोमिनीक राब को नया विदेश मंत्री का पद दिया गया है|

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी के बचाव में गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया, ‘इमरान खान की चीयर लीडर’

Advertisement