बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सपा नेता आजम खान पर साधा निशाना – कही ये बड़ी बात

0
329

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान को निशाने पर लिया है| सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, आजम खान पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है और वह जेल जाएंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: येदियुरप्पा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है, अमित शाह से आज करेंगे मुलाकात

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘आजम खान अब ईडी के जाल में हैं और जेल जाएंगे| जब तक वित्त मंत्री राजस्व अधिकारी को निर्देश नहीं देतीं कि जो आजम खान की जांच कर रहा है उस ED अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करे या अधिकारी को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किया जाए|’

जानकारी देते हुए बता दें कि, समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, क्योंकि आजम खान के ऊपर रामपुर में किसानों की जमीन हड़पने के कई मामले दर्ज कर फिये गए हैं| वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आजम खान को रडार पर ले लिया है|

जानकारी के मुताबिक, नियमों की धज्जियां उड़ाकर जमीन हथियाने के मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया जा सकता है| इस मामले में जांच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने आजम खान से जुड़ी तमाम एफआईआर जुटानी शुरू कर दी है. मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने के बाद जबरन और नियमों के खिलाफ जमा की गई संपत्तियों को जब्त किया जाएगा|

इसे भी पढ़े: कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिरी, भाजपा आज पेश करेगी सरकार बनाने का दावा

Advertisement