pseb.ac.in PSEB 12th Result 2019: आज 11:30 बजे जारी होगा पंजाब बोर्ड का 12वीं रिजल्ट

0
401

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 12 कक्षा के छात्रो के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की बारहवीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा परिणाम आज लगभग 11.30 पर घोषित कर दिया जायेगा| परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम पंजाब बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देख सकते है|

Advertisement

जबकि इससे पहले खबर आई थी, कि पंजाब बोर्ड बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 14 या 15 मई को जारी किया जा सकता है। इसके बाद 10 मई को पंजाब बोर्ड के एक अधिकारी ने रिजल्‍ट 11 मई को आने की खबर की पुष्टि की है। पंजाब बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा, इसके बाद छात्र वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट देख पाएंगे।

ये भी पढ़े: ड्राइवर पिता की ये बेटी बन गई पंजाब बोर्ड 10वीं की टॉपर – पढ़े पूरी स्टोरी

पंजाब बोर्ड की 12वीं के नतीजे इन वेबसाइट पर चेक करें

1.www.pseb.ac.in

2.www.indiaresult.com

3.www.examresults.net

ऐसे चेक करें पंजाब बोर्ड 12th रिजल्ट 

1.सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं
2. वेबसाइट पर ‘PSEB Class 12th Result 2019’ पर क्लिक करें
3. इस लिंक में पूछी गयी अपनी जानकारी भरें और सबमिट करे
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. अपनी इच्छानुसार आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

एसएमएस (SMS) द्वारा ऐसे चेक करे रिजल्ट

आप एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं|  इसके लिए आपको अपने फोन पर Pb12 स्पेस <रोल नंबर> बीएसएनएल (56505), वोडाफोन (56730), एयरटेल (543212222), आइडिया (55456) और टाटा जीएसएम (51234) टाइप करके सेंड करे, कुछ ही सेकेण्ड में रिजल्ट आपके सामनें होगा|  

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12th रिजल्ट देखनें हेतु –> यहाँ क्लिक करे      

ये भी पढ़े: MPBSE MP Board 12th Result 2019 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 15 मई को होगा घोषित, यहाँ mpbse.nic.in पर देखे

Advertisement