Raksha Bandhan 2019: जानिए रक्षाबंधन पर क्‍या है शुभ मुहूर्त, राखी बांधने की विधि एवं मंत्र

Raksha Bandhan 2019: हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन का बहुत ही ख़ास महत्व होता हैं| इस दिन सभी बहने अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई उन्हें उनकी रक्षा का वचन देते हैं और साथ में उपहार भी भेंट करते हैं| इस बार यह पवित्र पर्व गुरुवार 15 अगस्त को पड़ रहा है | इस बार भाई-बहन का यह त्यौहार बहुत ही अच्छे मुहूर्त पर पड़ रहा हैं, क्योंकि इस बार हर बार की तरह न तो ग्रहण की छाया है, न ही भद्रा लग रहा है। इस साल सभी बहने को अपने भाइयों को रक्षाबंधन 15 अगस्त के दिन सार दिन राखी बाँधने का समय मिल रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: Happy Rakshabandhan 2019: इस साल ऑनलाइन भेजे खूबसूरत राखी के साथ गिफ्ट्स और कॉर्ड्स

राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त

इस वर्ष भद्रा रक्षाबंधन के एक दिन पहले  बुधवार 14 अगस्त को दिन में 2:27 से लगकर रात्रि 3:35 तक भारी रहेगा, इसलिए गुरुवार 15 अगस्त को प्रात:काल से लेकर सारा दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा| इसके अलावा 15 अगस्त को दिन में 12:55 तक सौभाग्य योग है। उसके पश्चात शोभन योग लग जाएगा| जो इस वर्ष के रक्षाबंधन में विशेष संयोग  बनाएगा|

राखी बांधने की विधि  

रक्षाबंधन के दिन बहनें प्रातः स्नान आदि से निवृत्त हो लें इसके बाद वेदोक्त विधि से रक्षाबंधन, पित्र तर्पण और ऋषि पूजन करें। रक्षा के लिए रेशम आदि का रक्षा का इस्तेमाल करें। उसमें सरसों, सुवर्ण, केसर, चन्दन, अक्षत और दूर्वा रखकर रंगीन सूत के डोरे में बांधकर अपने मकान के शुद्ध स्थान में कलशादि स्थापना करके उस पर उसका विधि पूर्वक पूजन करें। इसके पश्चात उसे बहन अपने भाई के  दाहिने हाथ में मंत्र के उच्चारण के साथ बाँध दें|

मंत्र

न बद्धोबलि राजा दानवेन्द्रो महाबल:।

तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

इस मंत्र से राखी बांधने से वर्ष भर तक पुत्र पौत्रादि के साथ-साथ सभी सुखी रहते हैं।

इसे भी पढ़े: Sawan 2019 Wishes, SMS : अपने नजदीकियों को दे सावन की शुभकामनाएं

Advertisement